सावधान! बाजार में आ गए 500, 2000 रुपये के नकली नोट, रैकेट का भंडाफोड़

0
500
सौजन्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन और जाली मुद्रा को निशाना बनाने के लिए 500 और 1000 रुपये के बंद का ऐलान किया था। नोटबंदी को अभी 19 दिन ही हुए हैं और बाजार में दो हजार रुपये की करेंसी की जाली नोट भी आ गई है।

पुलिस ने शनिवार को हैदराबाद में करीब 2 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए जो नई करेंसी में थे। इस मामले में पुलिस ने एक गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 2000 के अलावा, 100, 50, 20 और 10 रुपए के भी नकली नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा इनके पास से 2 कलर फोटो कॉपी मशीन भी बरामद हुई है। नकली नोट छापने वाले इस गिरोह का सरगना पेशे से कसाई है। उसके 2 साथी अभी फरार हैं।

इसे भी पढ़िए :  10 जगह रैली कर नोटबंदी के फायदे बताएंगे मोदी के मंत्री, पीएम ने भिजवाया 60 पन्नों का निर्देश

एबीपी न्यूज के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर के मुताबिक 2000 का नोट नया होने के कारण बहुत से लोगों के लिए अभी असली नकली का फर्क करना मुश्किल होता है, ये लोग इसी का फायदा उठाना चाहते थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि असली नोट को पहचानने के कई आसान तरीके हैं।

इसे भी पढ़िए :  अरनब गोस्वामी के बॉस ने, अरनब पर ही किया सर्जिकल स्ट्राइक

वहीं मुंबई में 500 के नकली नोट का मामला सामने आया है। मुंबई के पास कल्याण में दुकान चलाने वाले अंबरनाथ कुछ देर के लिए अपनी मां को दुकान पर बैठाकर पास में ही गए थे। इसी दौरान कोई शख्स उनकी मां को 500 का नोट थमाकर सामान ले गया और खुले पैसे भी। जब उन्होने देखा तो नोट नकली था, जिसके बाद उन्होने पुलिस में शिकायत की।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म, पीठ दिखाकर भागे आतंकी