राष्ट्रपति के खिलाफ गुस्से में जनता, सड़कों पर उतरे लाखों लोग

0
राष्ट्रपति

दक्षिण कोरिया में वहां की राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे के इस्तीफे की मांग के चलते लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे कोरिय का अभी तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है।

पार्क पर आरोप है कि उन्होंने अपने दोस्त चोई सून सिल को पर्दे के पीछे से सत्ता में हस्तक्षेप करने दिया है। राष्ट्रपति राष्ट्रीय टीवी पर दो बार माफ़ी मांग चुकी हैं और इस्तीफ़ा देने से इनकार कर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  लादेन का बेटा हमजा ग्लोबल आतंकी घोषित, अमेरिका में आतंकियों की ब्लैक लिस्ट में नाम दर्ज

आयोजकों का कहना है कि सर्द मौसम और बर्फ़बारी के बावजूद शनिवार रात राजधानी सियोल के मुख्य चौराहे पर क़रीब 13 लाख लोग जुटे। उनका अनुमान है कि अन्य इलाक़ों में भी क़रीब 5 लाख और प्रदर्शनकारी जुट सकते हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन में क़रीब ढाई लाख लोग शामिल रहे। सियोल में 25 हज़ार के क़रीब पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पुन: मतगणना प्रयास समाप्त, विस्कॉन्सिन, पेंसिल्वेनिया में ट्रंप ने हिलेरी को फिर किया चित

पिछले 5 हफ्तों से ये प्रदर्शन चल रहे हैं। माना जा रहा है कि 1980 में लोकतंत्र समर्थक के बाद ये अब तक के सबसे बड़े प्रदर्शन हैं। शनिवार को हुए प्रदर्शनों में किसान, यूनिवर्सिटी छात्र, बौद्ध भिक्षुओं समेत समाज के हर वर्ग के लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़िए :  GM फसलों के विरोधी में जंतर मंतर पर उतरे लगभग 150 संगठन