नोटबंदी के विरोध में विपक्ष आज (27 नवंबर) को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहा है। वाम मोर्चे सहित विपक्षी पार्टियों ने केरल, बंगाल और त्रिपुरा सहित पूरे देश में बंद का आह्वान किया है। सभी विपक्षी दल पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ हैं और फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है। लेकिन जनता दल यूनाइडेट इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हैं।
वहीं इस पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि काले धन के खिलाफ आक्रोश होना चाहिए। लेकिन अफसोस की बात है कि विपक्ष पूरे मामले को उल्टे ढंग से देख रहा है। साथ ही इस मौके पर नागपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं जन आभार दिवस लेकर सामने आए हैं। कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी पर मिल रहे समर्थन पर लोगों का धन्यवाद किया साथ में फूल और मिठाइयां बांटी।
Nagpur: BJP’s ‘Jan Abhaar Divas’ to counter Congress’s #janakroshdiwas, offer sweets and flowers to people working #Maharashtra pic.twitter.com/z5JbYcBwmg
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016