यहां बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा होटल, पढ़िए क्या है खास

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सऊदी अरब में इन दिनों दुनिया के सबसे बड़े होटल को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 3.5 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 24,000 करोड़ रुपये में बनने वाले इस होटल में 10,000 से अधिक कमरे होंगे। यह होटल मक्का में बन रहा है, इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक माना जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  IGI एयरपोर्ट पर पांच महीनों से पड़ा शख्स का शव, परिवार ने लेने से किया इनकार

इस होटल का निर्माण जारी है और इसके 2017 में खुलने की उम्मीद की जा रही है। सऊदी सरकार की फंडिंग से बन रहा यह होटल 1.4 मिलियन स्क्वेयर मीटर में फैला है। इसका डिजाइन डार अल-हंदासाह ग्रुप ने तैयार किया है, जो इंटरनेशनल प्रॉजेक्ट डिजाइन फर्म है।

इसे भी पढ़िए :  नीस हमले में मारे गए लोगों को मुस्लिमों ने दी श्रद्धांजलि

इस विशाल होटल में 10,000 कमरे, 70 रेस्तरां, 4 रूफटॉप हेलीपैड और 12 टावर होंगे। इसे दुनिया भर के लग्जरी होटलों के लिए एक मिसाल माना जा रहा है। बिल्डिंग का सबसे बड़ा टावर 45 मंजिला है, जबकि सबसे छोटी इमारत में 30 फ्लोर होंगे। हालांकि इसके टॉप 5 फ्लोर सऊदी शाही परिवारों के लिए रिजर्व रखे जाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद अल-हराम से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर होगा।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप या हिलेरी? इन पांच बातों पर निर्भर करेगा फैसला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse