ब्राजीलीयन फुटबॉलर्स को ले जा रहा प्लेन क्रैश, 25 की मौत, 6 को बचाया गया, बाकी की तलाश जारी

0
ब्राज़ील

ब्राज़ील के एक स्थानीय फ़ुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों सहित 81 लोगों को ले जा रहा एक विमान कोलंबिया के मेडलिन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार छह लोग इस दुर्घटना में बच गए हैं। विमान में इलेक्ट्रिक समस्या के कारण दुर्घटना हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक़ बोलिविया से चले चार्टर्ड विमान में फ़ुटबॉल खिलाड़ियों समेत कुल 72 और चालक दल के 9 लोग सवार थे। फुटबॉल टीम एक क्षेत्रीय टूर्नामेंट का फाइनल खेलने कोलंबिया जा रही थी।

प्लेन खिलाड़ियों को लेकर बोलिविया से कोलंबिया आ रहा था। प्लेन में मौजूद 81 लोगों में से 72 पैसेंजर्स और 9 क्रू मेंबर थे। टीम को बुधवार को मैच खेलना था। विमानन अधिकारियों ने कहा कि ब्रिटिश एयरोस्पेस 146 विमान ने इलेक्ट्रिक सर्किट में खराबी के कारण रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर) आपात स्थिति की घोषणा की थी। विमान बोलिविया की चार्टर्ड एयरलाइन लामिया द्वारा संचालित था।

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक कोलंबिया के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है। उनका कहना है कि वह प्लेन क्रैश के बाद राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं। कोलंबिया के मेदयीन एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही प्लेन रेडार से गायब हो गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन ब्राजील के क्लब खिलाड़ियों को लेकर साउथ अमेरिकन फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल के लिए जा रहा था। जानकारी के मुताबिक इस विमान में ब्राजील की केपेकोएंसी फुटबॉल टीम सवार थी। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक मेदयीन के मेयर ने बड़े नुकसान की आशंका जताई है। हालांकि अपने बयान में उन्होंने कहा है कि लोगों के जीवित बचे होने की भी उम्मीद है। प्लेन से लोगों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

इसे भी पढ़िए :  चीन के चलते भारत नहीं बन पा रहा एनएसजी का सदस्य

खराब मौसम के कारण दुर्घटना स्थल तक केवल सड़क से ही जाया जा सकता है। दुर्घटना पहाड़ी इलाके में हुई है।
राष्ट्रपति अलेजांद्रो दोमिंगुएज़ दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई हमले में इस्तेमाल की गई नाव की जांच करेगा पाक आयोग