आजम खान ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- सरकार देगी विजय माल्या को भारत रत्न

0
आजम खान

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान हमेशा कोई ना कोई विवादित टिप्पणी करके सुर्खीयों में बने रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधा है। खान ने कहा कि सुना है केंद्र सरकार राष्ट्रपति भवन एक प्रस्ताव भेजने वाली है।

विजय माल्या को भारत रत्न देने का। बता दें कि कुछ दिन पहले भी आजम खान ने नोटबंदी के मामले में केंद्र सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि सरकार भगौड़ों का कर्ज माफ कर रही है और गरीबों के पास कालाधन ढूंढ रही है। शराब कारोबारी विजय माल्या लोन डिफॉल्टर हैं। पिछले दिनों संसद में भी उनका मुद्दा छा गया था। सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि एक तरफ सरकार ब्लैकमनी पर रोक लगाने के नाम पर नोटों को बंद कर रही है, वहीं माल्या जैसे डिफॉल्टरों का कर्ज माफ किया जा रहा है। इस पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनके भाषण के बीच में ही जवाब देते हुए कहा कि माल्या का कर्ज माफ नहीं किया गया, बल्कि राइट ऑफ किया गया है। इसका अर्थ माफ करना नहीं होता, बल्कि नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स करार देना होता है।

इसे भी पढ़िए :  फिर आतंकियों के निशाने पर पठानकोट एयरबेस, हो सकता है हवाई हमला

पहले से डीएनए की रिपोर्ट्स के हवाले से मीडिया में खबर है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 7,016 करोड़ रुपये के कर्ज को राइट ऑफ कर दिया गया। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक विलफुल डिफॉल्टर साबित हुए 63 लोगों या कंपनियों को एसबीआई ने यह लोन जारी किए थे। इन लोगों में शराब कारोबारी और दिवालिया हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या का भी नाम शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  ‘सरकार को चुनावों के बाद बजट पेश करने पर विचार करना चाहिए’