‘आज तक’ की एंकर अंजना ओम कश्यप की फिसली जुबान, कैमरे पर अपना पूरा नाम बोला ‘अंजना ओम मोदी’, वीडियो वायरल

0
एंकर अंजना ओम कश्यप

आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप अपने शो हल्ला बोल में अपने परिचय के दौरान अपना नाम लगभग अंजना ओम मोदी बोल दिया। दरअसल अपना परिचय देते वक्त अंजना की जुबान फिसली और वह अपना नाम अंजना ओम मो.. बोल गई। जिसके बाद से ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर और फेसबुक यूजकर्स ने इस वीडियो को खूब शेयर किया और जमकर मजाक उड़ाया। इतनी ही नहीं उनका ये वीडियो ट्वीटर पर ट्रेंड भी करने लगा था।

इसे भी पढ़िए :  30 तारीख को आई सैलरी, 1 से शुरू हुई जंग, 2 को बैंकों के बाहर पहुंची जनता, देखिये सैलरी पर संघर्ष COBRAPOST SPECIAL

देखें वीडियो और वीडियो पर ट्विटर और फेसबुक यूजर्स के कुछ रिएक्शन

इसे भी पढ़िए :  बिलावल भुट्टो का मोदी पर तीख़ा बयान, कहा 'गुजरात का कसाई अब बन गया है कश्मीर का कसाई'