नगरोटा हमला: आतंकवादियों के पास से मिले पर्चे- अफजल के इंतकाम की एक किस्त

0
नगरोटा

मंगलवार सुबह आतंकियों ने सेना पर डबल अटैक किया। आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों नगरोटा और सांबा को निशाना बनाया। इन आतंकवादी हमलों में भारतीय सेना के दो ऑफिसर समेत सात जवान शहीद हो गए। हमले को अंजाम देने वाले तीनों आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। उनके पास से कुछ खास किस्म के खतरनाक केमिकल्स भी मिले हैं। ऐसे केमिकल्स उरी हमले में शामिल आतंकियों के पास से भी मिले थे। आतंकियों के पास मिले दस्तावेज से उनके जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का शक है।

इसे भी पढ़िए :  पाक कलाकारों की फिर होगी भारत में वापसी, दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में करेंगे शिरकत

साथ ही आतंकियों के पास उर्दू में लिखे जो पर्चे मिले हैं, उनपर संसद पर हमले के मास्टरमाइंड आतंकी अफजल गुरु का जिक्र है। सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकियों की अलगाववादियों से जुड़ने की एक साजिश बता रही हैं। पर्चे पर उर्दू में लिखा है- ‘अफजल गुरु शहीद के इंतकाम की एक किस्त… गजवा-ए-हिंद के फिदायीन।’

इसे भी पढ़िए :  भारत में हमले के लिए कराची में चंदा मांग रहे आतंकी

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों के पास मिले ज्यादातर सामान भारत में बने हुए बताए जा रहे हैं। आतंकियों द्वारा पहनी गई पुलिस की वर्दी पर लोकल टैग था। कपड़े स्थानीय इलाके में सिले गए थे। इससे इशारा मिलता है कि ये आतंकवादी बहुत पहले घुसपैठ के जरिए जम्मू-कश्मीर में आए थे और तब से यहीं रह रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी सरगना मसूद अज़हर की ललकार, भारत को सिखाओ ऐसा सबक की भूल जाए 1971 की हार का गम