प्रदूषण की वजह से कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से दूर रहीं सोनिया

0
राष्ट्रपति
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक का हिस्सा नहीं रही। बताया जा रहा है कि दिल्ली के प्रदूषण की वजह से सोनिया बैठक में हिस्सा नहीं ले रही हैं। उनके घर से कुछ ही दूरी पर हो रहे इस बैठक में सोनिया गांधी को जाना था, इसके लिए तैयार भी थीं, उनके घर के बाहर गाड़ी भी खड़ी थी लेकिन फिर उन्होंने इरादा बदल लिया और घर में ही रहने का फैसला किया।

इसे भी पढ़िए :  अगर पाकिस्तान ने किया अगली बार कोई गलती तो मुंह तोड़ जवाब देगी सेना

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया है कि श्रीमती गांधी अस्वस्थ हैं और उनका गला ठीक नहीं है। बता दें कि सोनिया गांधी पार्टी के अहम फैसले लेने वाली कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करने वाली थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अगस्त में वाराणसी में एक चुनावी यात्रा के दौरान बीमार होने के बाद अस्वस्थ चल रहीं सोनिया गांधी को आज भी उनके डॉक्टरों ने घर पर रहने की ही सलाह दी।

इसे भी पढ़िए :  एक शख्स ने दी राहुल गांधी और सलमान की हत्या की सुपारी, मारने वाले को देगा 50 लाख

गौरतलब है कि यही सलाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजधानी की जनता को दी है और कहा है कि अगर मुमकिन हो तो घर से ही काम किया जाए। उन्होंने बुधवार तक स्कूलों को बंद रखे जाने का आदेश भी दिया है, और अगले पांच दिन तक किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय की गई सीमाओं से 15 गुना ज़्यादा हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल आजकल भाषण नहीं देते, बल्कि बिलखते हैं: रविशंकर प्रसाद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse