‘कैशलेस भारत’ की शुरुआत, संसद की कैंटीन में लगाई गई स्वाइप मशीन

0
संसद भवन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन को कैशलेस बनाने की पहल करने के लिए कहा, और इसके बाद संसद भवन की कैंटीन और सेल काउंटर पर स्वाइप मशीन लगाने की तैयारी शुरू हो गई। मात्र एक दिन में, जी हां, पीएम ने मंगलवार को ऐसी घोषणा की, और बुधवार को स्वाइप मशीन संसद की कैंटीन में स्थापित कर दी गई है, और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसका उद्घाटन भी कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के विरोध में आज सड़क पर उतरेगा समूचा विपक्ष

‘लोकतंत्र के मंदिर’ में आने वाले कई आम लोगों को खाली पेट वापस जाना पड़ रहा था, क्योंकि कैंटीन में छुट्टे नोटों की दिक्कत है, और नोटबंदी के बाद ऐसे लोगों की तादाद काफी बढ़ी है। लेकिन खाने-पीने के लिए छुट्टे पैसों और नकदी की दिक्कत सिर्फ आम लोगों को नहीं है। कांग्रेस सांसद राज बब्बर ने बताया कि उन्हें अपने ड्राइवर से 100 रुपये उधार लेने पड़े, ताकि वह संसद की कैंटीन में चाय पी सकें।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में महामारी बन चुके चिकनगुनिया पर खास कवरेज, देखिए COBRAPOST IN-DEPTH LIVE.

यही हाल स्वागत कक्ष में बने बिक्री काउंटरों का भी था, जहां से लोग संसद की यादों से जुड़ी चीज़ें और किताबें ख़रीदते हैं। वहां भी प्लास्टिक मनी चलाने के लिए स्वाइप मशीन का इंतज़ाम नहीं था। इसके अलावा संसद भवन परिसर में लगे एटीएम में भी लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी की घातक मार, पैसों के लिए मजबूरन नसबंदी करा रहे लोग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse