टाइम पर रिलीज होगी ‘कहानी-2’: डायरेक्टर सुजॉय घोष ने कहा नोटबंदी का नहीं पड़ेगा असर

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आजकल नोटबंदी का असर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं पड़ा बल्कि फिल्मों पर भी कही ना कही पड़ रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कहानी 2’ के प्रमोशन में बिजी है। ये फिल्म कल दो दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए विद्या बालन, अर्जुन रामपाल और डायरेक्टर सुजॉय घोष राजधानी दिल्ली पहुंचे और मीडिया से बातचीत की।

इसे भी पढ़िए :  आरबीआई की दरों में कोई बदलाव नहीं, GDP अनुमान 7.6 से घटाकर 7.1

इस दौरान जब सुजॉय घोष से फिल्म पर नोटबंदी के संभावित असर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुश्किलें तो जिंदगी का एक हिस्सा हैं, आती-जाती रहती हैं, लेकिन उन मुश्किलों से उबरा कैसे जाता है। हमें यह कोशिश करके आगे बढ़ते रहना चाहिए। मुझे नोटबंदी का बिल्कुल भी डर नहीं है, क्योंकि जिन्होंने फिल्म देखनी है, वह देखेंगे ही।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर अखिलेश ने मोदी पर बोला हमला, देशभक्ति से जोड़े जा रहे इस कदम से देश को हुआ नुकसान

वहीं जब अर्जुन रामपाल से ये पूछा गया कि नोटबंदी के कारण ‘रॉक ऑन 2’ कुछ खास बिजनेस नहीं कर पाई थी, तो क्या ‘कहानी 2’ पर भी नोटबंदी का असर पड़ने की संभावना है? इस पर अर्जुन ने कहा, ‘नहीं, हमें ऐसा कुछ नहीं लगता। वैसे भी एक अच्छी कहानी पर बनी फिल्म को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता होती ही है और वे अपना समय निकाल ही लेते हैं। हालांकि, पाना और खोना तो इस फील्ड में चलता ही रहता है, लेकिन आखिरकार रिजल्ट अचछा ही होगा।

इसे भी पढ़िए :  रिलीज़ हुआ कहानी-2 का ट्रेलर, दमदार अंदाज़ में दिखीं विद्या बालन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse