नकली निकला पाकिस्तान का ‘ट्रंप कार्ड’, झूठ बोलकर भारत पर बना रहा था दबाव

0
नवाज शरीफ

अमेरिका के नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर नवाज़ शरीफ ने बधाई दी। जिसके बाद ट्रंप की तरफ से जो जवाब आया वो वाकई चौंकाने वाला था। ये बात किसी के भी गले से नहीं उतर रही थी कि डोनल्ड ट्रंप पहले खुद ही अमेरिका में मुस्लिमों पर प्रतिबंध की बात कह चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान को गजब का देश बता रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से फैलाई गई इन सब अफवाहों का ट्रंप की टीम की तरफ से दिये गए बयान से खात्मा हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  अगर ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए तो ‘खतरनाक’ साबित होंगे: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख

पाकिस्तान के मुताबिक अमेरिका के चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवाज शरीफ को अद्भुत शख्यिसत वाला इंसान बताया। पाकिस्तान ने यहां तक दावा किया कि ट्रंप ने पाकिस्तान की हर मुश्किल दूर करने का वादा तक कर डाला।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के झूठ से थक चुके हैं: डोलान्ड ट्रंप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबित ट्रंप ने नवाज शरीफ से कहा, “आपसे बात करके मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं उस व्यक्ति से बात कर रहा हूं जिसे मैं लंबे समय से जानता हूं। मैं जल्द ही आपसे मिलने की आशा कर रहा हूं। आप एक शानदार इंसान हैं। आप अद्भुत काम कर रहे हैं जो स्पष्ट नजर आ रहा है।”

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप के साथ नजर आएंगे ये बॉलीवुड सितारे, इस नेक काम के लिए करेंगे चैरिटी

एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, ट्रंप की टीम के एक बयान से पाकिस्तान के इस झूठ की पोल खुली गई है। ट्रम्प की टीम ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में पाकिस्तान के ऐसे किसी भी दावे का जिक्र तक नहीं है। इस बयान से पाकिस्तान के इतने बड़े झूठ का पर्दाफाश हो गया है।