अफगानिस्तान में पाकिस्तान का एमआई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तालिबान ने 7 लोगों को बनाया बंधक

0

इस्लामाबाद:भाषा: पाकिस्तान सरकार का एक हेलीकॉप्टर चार अगस्त को अफगानिस्तान में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि विमान में सवार एक रूसी सहित सभी सात लोगों को तालिबान ने बंधक बना लिया। पंजाब के प्रांतीय सरकार का रूस निर्मित हेलिकॉप्टर नियमित रख-रखाव के लिए रूस जा रहा था तभी तकनीकी गड़बड़ी आने पर इसे अशांत लोगार प्रांत के अज्रा जिले में उतरना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  सीमा पर ब्रह्मोस की तैनाती से डरा ड्रैगन, चीनी रक्षा मंत्रालय ने भारत से की ये आग्रह...

पाकिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारा मानना है कि यह हमारा हेलिकॉप्टर था लेकिन अफगान सरकार से पुष्टि होना बाकी है।’’ अधिकारी ने हेलिकॉप्टर में सवार सात लोगों के ठिकाने के बारे में नहीं पुष्टि की। हालांकि उन्होंने कहा कि एक रूसी इंजीनियर और चार पूर्व सैन्यकर्मी सहित छह पाकिस्तानी सवार थे।

इसे भी पढ़िए :  मिस्र में नरसंहार, 24 ईसाइयों की गोली मारकर हत्या