शिरोमणी असाली दल के एक नेता ने कल अमृतसर नगरपालिका के डिप्यूटी मेयर के गनमैन से उसकी एके47 छीन ली और दो नेताओं के बीच के झगड़े का फ़ायदा उठाकर फ़रार हो गया।अकाली दल के नेता नवदप सिंह गोल्डी ने पहले तो डिप्यूटी मेयर की पगड़ी का अपमान किया और फिर, उनके गनमैन से एके-47 छीन कर भाग गया। ये घटना तब हुई जब नेतागण एक जिलास्तरीय मीटिंग में हिस्सा ले रहे थे।घटना के समय एडिशनल डिप्यूटी कमिशनर तेजिंदर पाल सिंह भी वहां मौजूद थे। पुलिस ने गोल्डी के खिलाफ़ मामला दर्ज़ करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।