डिजिटल इंडिया की तरफ रेलवे का पहला कदम, 12000 टिकट काउंटर्स को बनाया जाएगा कैशलेस

0
रेलवे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रेलवे अगले छह महीनों में कैशलेस ट्रांजैक्शंस को बढ़ाने की योजना बना रहा है। वह भी पीएम की चलाई गई योजना डिजिटल इंडिया को रेलवे में शामिल करने की पुरी-पुरी तैयारी कर रहा है। इसके लिए उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और आईसीआईसीआई सहित अन्य बैंकों से रेल काउंटर्स के लिए लगभग 15,000 प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इनमें से लगभग 1,000 मशीनें 31 दिसंबर तक मिल जाएंगी। अभी रेलवे के टिकट काउंटर्स पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए पीओएस सर्विस नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन

रेल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमारे पास करीब 12,000 टिकट काउंटर हैं। इनमें से सभी को एक या अधिक पीओएस मशीनों से लैस किया जाएगा। हमारे कर्मचारियों के लिए भी बड़ी मात्रा में कैश को मैनेज करना मुश्किल होता है। अगर हमारे पास पर्याप्त संख्या में स्वाइप मशीनें उपलब्ध होंगी तो इससे कर्मचारियों पर भी बोझ कम हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  एक वरिष्ठ मंत्री ने गुजरात दंगों की कवरेज करने पर चैनल बंद करने की दी थी धमकी- राजदीप

पहले चरण में सभी शहरी इलाकों में मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई जैसे स्थानों पर मंथली पास की बड़ी संख्या में बिक्री होती है। हम ऐसी जगहों पर तुरंत पीओएस मशीनें इंस्टॉल करेंगे। एसबीआई ने 1,000 मशीनें उपलब्ध कराने का वादा किया है।’ रेलवे मिनिस्ट्री की योजना अपने वेंडर्स और कॉन्ट्रैक्ट्स को भी कैशलेस पेमेंट करने की है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर यह निर्देश दिया जाएगा रेलवे के सभी जोनल और डिविजनल ऑफिस खर्चों के लिए कैशलेस पेमेंट करें।

इसे भी पढ़िए :  राहुल ने फटा कुर्ता दिखाकर पीएम पर कसा था तंज, बीजेपी कार्यकर्ता ने नया कुर्ता भेजकर दिया जवाब
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse