पाकिस्तानी चायवाले ने रैम्प पर बिखेरा फैशन का जलवा

0
चायवाला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी चायवाले ने इंटरनेट पर अपनी तस्वीरों से हलचल मचा दी थी। अरशद खान नाम के इस चायवाले ने अपनी नीली आंखों से सोशल मीडिया को हिप्नोटाइज़ कर लिया था। उसे भी नहीं पता था कि उसकी तस्वीरे उसे एक दिन इतना फेम दिला देगी।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरों में देखे सितारों के घर पधारे गणपति बप्पा

अरशद खान हाल ही में एक फैशन शो के दौरान रैंप वॉक करते दिखे। लाहौर में बीते हफ्ते क्यूमोबाइल पहब्राइडल कुटूर वीक के दौरान रैंप पर जलवे बिखरने वाले अरशद पर ही सबकी नजरें टिकी रहीं।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर बवाल, रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर सोनम कपूर का जमकर उड़ा मजाक

अरशद ने यूके के मेन्सवीयर ब्रांड जिग्गी को रेप्रिजेंट किया। अरशद दूल्हे के लिबास में रैंप पर आए। जैसे ही अरशद ने रैंप पर कदम रखा लोगों ने उठकर तालियां बजानी शुरू कर दीं। अरशद के रैंप वॉक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की जा रही हैं।

इसे भी पढ़िए :   उम्मीद है कि हम शांतिपूर्ण दुनिया में रह सकते हैं: फवाद खान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse