GST को पास कराने के लिए बीजेपी और कांग्रेस आ सकते हैं एक साथ

0

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स(जीएसटी) को पास कराने के लिए सरकार पुरजोर कोशिश में है। पहले कयास लगाए जा रहे थेें कि संसद में विपक्ष में बैठी कांग्रेस जीएसटी का विरोध कर सकती है। लेकिन अब इन सब अटकलों पर विराम लग चुका है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस जीएसटी को लागू करने के लिए सरकार का समर्थन कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान में सांसद के घर पर तालिबान का हमला, 5 की मौत, कई घायल

आगामी मानसून सत्र में जीएसटी को पास कराने के लिए वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने राज्‍य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की। इस दौरान जीएसटी पर सहमति बनाने पर चर्चा हुई। हालांकि इसमें कोर्इ सफलता नहीं मिली लेकिन दोनों पक्षों ने तय किया कि फिर से बैठक की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सिख दंगों के 28 मामले की एसआईटी जांच करवाएगी मोदी सरकार

माना जा रहा है कि यह बैठक मंगलवार को हो सकती है। बैठक के दौरान गुलाम नबी आजाद और राज्‍य सभा में कांग्रेस दल के उपनेता आनंद शर्मा ने जेटली को प्रस्‍ताव और नोट दिए। एक घंटे तक चली बैठक में तय किया गया कि अपने-अपने नेतृत्‍व से बात करने के बाद वे फिर से मिलेंगे। जेटली ने बताया कि सरकार जीएसटी पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस-जेडयू में कलह, बोले के सी त्यागी- उनके बर्ताव से हम परेशान हैं, नीतीश कुमार की इमेज खराब की गई