नोटबंदी के विरोध में CPM में शामिल होने वाले RSS नेता पी. पद्मकुमार ने चार दिन में की ‘घरवापसी’

0
CPM में शामिल

RSS से CPM में शामिल होने वाले नेता पी. पद्मकुमार ने चार दिन बाद ही संघ परिवार में वापसी कर ली। ‘हिंदू ऐक्य वेदी’ के पूर्व प्रांत सचिव ने चार दिनों पहले संघ से अपना तकरीबन 40 साल पुराना रिश्ता तोड़कर सीपीएम का हाथ थाम लिया था। हालांकि वह पार्टी में ज्यादा दिन नहीं टिक पाए।

इसे भी पढ़िए :  सरकार की नई योजना, अब पेट्रोल-डीजल की भी होगी होम डिलीवरी

पद्मकुमार नोटबंदी और ‘राजनीतिक हिंसा’ और ‘अमानवीय रुख’ से नाराज होकर 27 नवंबर को सीपीएम में शामिल हुए थे। गुरुवार शाम उन्होंने ‘युवा मोर्चा’ की तरफ से आयोजित एक बैठक में संघ परिवार में वापसी का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सीपीएम में रहना मेरे लिए ऐसा था जैसे आईएस आतंकवादियों के बीच कोई राष्ट्रवादी पकड़ा गया हो। पद्मकुमार ने दावा किया कि 27 नवंबर को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीपीएम नेताओं ने जो प्रेस रिलीज दी थी उसमें उनके विचारों का जिक्र नहीं किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  आरएसएस का सपना हुआ साकार, देश के तीनों सर्वोच्च पद पर स्वयंसेवक

सीपीएम में शामिल होने के बाद पद्मकुमार ने कहा था,’मैं आरएसएस के अमानवीय रवैये और राजनीतिक हिंसा के खिलाफ हूं। हजार और 500 के नोटों को बंद किए जाने के बाद मैंने आखिरकार संघ छोड़ने का फैसला कर लिया।’

इसे भी पढ़िए :  आजादी के बाद सबसे ज्यादा कटु आलोचना पीएम मोदी की हुई: अमित शाह