नोटबंदी के बाद अखिलेश ने गिनाई साइकिल की खूबियां, मोदी पर तंज के साथ किया सपा का प्रचार

0
अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को हिंदुस्तान लीडरशिप समिट में अपने खास अंदाज में थे। उन्होंने हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। यूपी चुनाव में नोटबंदी के प्रभाव पर अखिलेश ने कहा- जब पैसा नहीं होगा, तो सबको साइकिल पर चलना पड़ेगा. सोचो, प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी साइकिल चलाए, बीजेपी साइकिल चलाए और बहुजन समाज पार्टी साइकिल चलाए तो प्रचार तो हमारा (समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल) होगा। इससे अच्छा और क्या हो सकता है। साथ ही उन्होंने बसपा को लड़ाई से बाहर बताते हुए इशारों में साफ कर दिया कि सीधा मुकाबला भाजपा से होगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के मंत्री से शादी-खर्च का हिसाब मांग कर खुद घिरे केजरीवाल, ट्विटर यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में हिस्सा लेते हुए अखिलेश यादव ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनेगा। नोटबंदी के बाद कोई बड़ा आदमी लाइन में नहीं लगा। लोकतंत्र में जनता को जो दुख देते हैं, मौका मिलने पर जनता भी उस पर गुस्सा जताती है। उन्होंने कहा कि लेन-देन काला हो सकता है, पर पैसा कभी काला नहीं होता।

इसे भी पढ़िए :  डिंपल के बाद पीएम पर बरसे अखिलेश, कहा- बहुत हुई आपके 'मन की बात', कब करोगे काम की बात?

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपा चुनाव जीतकर दोबारा सरकार बनाने जा रही है। गठबंधन होता है, तो हम तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतेंगे। पर किसी न किसी को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी सीट कम होगी। गठबंधन में समझौता करके ही आगे बढ़ा जा सकता है। मगर यह सब पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस को तय करना है।

पार्टी महासचिव अमर सिंह के बारे में सवाल किए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘अंकल’ का व्यवहार, उनकी भाषा और तजुर्बा ऐसा होना चाहिए कि प्रदेश में दोबारा सपा सरकार बने। यह पूछने पर कि क्या वह अमर सिंह को पार्टी में चाहते हैं या नहीं, उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा वह यह फैसला नहीं कर सकते हैं कि पार्टी में कौन रहे और कौन नहीं। अगर प्रदेश अध्यक्ष होता तो प्रस्ताव जरूर भेजता। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे तलवार दे रहे हैं तो तैयार रहें कि चलेगी भी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर हिंसा पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, कहा- अब हालात में सुधार