औवेसी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, आतंकियों की मदद का आरोप

0
असदउद्दीन ओवैसी

आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन(एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती नज़र आ रही हैं। ओवैसी के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। ओवैसी ने गिरफ्तार किए गए आईएस के कथित पांच संदिग्धों को कानूनी मदद देने की बात कही थी, जिसके बाद उनपर ये मामला दर्ज हुआ है। एक वकील की शिकायत पर स्थानीय अदालत ने यह आदेश जारी किया था। बता दें कि इससे पहले ओवैसी की पार्टी को महाराष्ट्र में बैन कर दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

औवेसी के खिलाफ सरूर थाने को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। अदालत ने इस मामले में 30 जुलाई तक स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है। आपको बता दें कि पहले वकील ने सीधे पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद वहां जब कोई कार्ऱवाई नहीं हुई तो उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। शिकायत करने वाले वकील करुणा सागर ने बताया कि उन्होंने तीन जुलाई को पुलिस में शिकायत की थी।

इसे भी पढ़िए :  अगर भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ परमाणु युद्ध, तो क्या होगा अंजाम यहां पढ़ें।

उन्होंने दावा किया कि ओवैसी के दावे के बाद देश विरोधी ताकतों को बल मिला है। गौरतलब है कि पिछले दिनों एनआईए ने गुप्त सूचना के आधार पर हैदराबाद में कई जगहों पर एक साथ छापा मारा था। इसमें कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। प्राथमिक जांच में कुछ लोगों को तो छोड़ दिया गया लेकिन, पांच लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने का दावा किया गया और उनकी गिरफ्तारी हुई।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देने के लिए सेना कर रही फर्जी वीडियोग्राफी?