अरुणाचल में असम राइफल्स के काफिले पर उग्रवादी हमला, दो जवान शहीद

0
शहीद

अरुणाचल प्रदेश में असम राइफल्स के काफिले पर उग्रवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में दो जवान शहीद हो गए और आठ अन्य घायल हो गए। माना जा रहा है कि ये उग्रवादी प्रतिबंधित नागा संगठन एनएससीएन-के के हैं। यह घटना अरुणाचल प्रदेश में भारत-म्यांमार सीमा पर हुई। एक रक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी। असम राइफल्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला तिराप जिले में जिंनू गांव में हुई, यह सीमा से 20 की दूरी पर है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  दलाई लामा की भारत यात्रा से आग बबूला हुआ चीन, आधिकारिक विरोध कराएगा दर्ज

रक्षा विभाग के पीआरओ लेफ्टिनेंट जनरल चरणजीत कुंवर ने बताया कि वक्का के निकट 16 असम राइफल्स के काफिले पर शुक्रवार की रात करीब 1.45 मिनट पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक जवान की घटनास्थल पर ही सहीद हो गया, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अपुष्ट रिपोर्ट के मुताबिक असम राइफल्स के जवानों पर हमला एनएससीएन (के) और उल्फा के उग्रवादियों ने संयुक्त रूप से जवानों के काफिले पर हमला किया। इससे पहले 19 नवंबर को असम के तिनसुकिया ज़िले के डिगबोई में आईईडी ब्लास्ट में 3 जवान शहीद हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  असम में सेना-पुलिस ने मिलकर किया एनकाउंटर एक आतंकी ढेर

वहीं रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल चिरनजीत कंवर ने कहा कि वक्का के निकट इस जिले में तैनात 16 असम राइफल्स के काफिले पर अपराह्न करीब 1:45 बजे उग्रवादियों ने घात लगाकर हमले को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है और घायल जवानों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गये पटेल युवकों के परिजनों से मिलेंगे केजरीवाल