दिल्ली में एक नेशनल लेवल की शूटर ने अपने कोच पर बलात्कार का आरोप लगाया है। यह घटना चाणक्यपुरी इलाके की है। जब महिला के कोच ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था और फिर उसका रेप किया। वो दोनों एक दूसरे को दो सालों से जानते थे और साथ ही प्रेक्टिस किया करते थे। महिला ने बताया कि वह नेशनल चेंपियनशिप के लिए तैयारी कर रही थी और आरोपी जो कि इंटरनेशल लेवल के इवेंट में हिस्सा ले चुका है वह उसे सिखाने के लिए आया करता था। वहीं पर दोनों के बीच एक रिश्ता बन गया था और कोच ने उसे शादी का वादा किया था।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके जन्मदिन पर वह कोच चाणक्यपुरी में उसके घर पर आया था। जिसके बाद उसने महिला को कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ रेप किया। उस दिन के बाद से कोच ने उसके किसी फोन कॉल का जवाब नहीं दिया और जब मिला तो अपने शादी वाले वादे से भी मुकर गया। पुलिस ने बताया कि महिला शूटर की शिकायत के बाद शनिवार (3 दिसंबर) को चाणक्यपुरी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कोच को जांच में सहयोग देने के लिए बुलाया भी है।