जम्मू-कश्मीर: 4 रायफल लेकर भागा पुलिस का जवान हुआ हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल!

0
रायफल

जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कॉन्स्टेबल शनिवार को चार रायफल लेकर फरार हो गया था। इस घटना के एक दिन बाद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने दावा किया है कि कश्मीर से चार सर्विस राइफल के साथ फरार कॉन्सटेबल उनके साथ मिल गया है। मुजाहिदीन के प्रवक्त बुरहानुदीन ने श्रीनगर के लोकल न्यूज एजेंसी को बयान दिया है। बुरहानुदीन ने कहा कि सईद नवीद (मुश्ताक) शाह का स्वागत करते हैं। बुरहानुदीन ने कहा कि हमारी लड़ाई में नवीह हमारे साथ है, जिसकी बेहद खुशी हुई है। हम उसकी बहादुरी को सलाम करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  फारूख अब्दुल्ला ने भरे मंच पर मोदी से पूछा, 'अगर काला धन खत्म करोगे तो चुनाव कैसे लड़ोगे?'देखें वीडियो

शनिवार शाम को नवीद शाह अपनी व तीन साथियों की कुल चार सर्विस रायफल लेकर बडगाम जिले के चंदपुरा गांव से भाग गया था। यहां उसे फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के स्टोर की सुरक्षा में लगाया गया था। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में रहने वाले शाह ने 2012 में पुलिस फोर्स में शामिल हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह अभी पुष्टि नहीं कर सकते कि शाह उग्रवादी संगठन में शामिल हो गया है या नहीं। हालांकि पुलिस सूत्रों ने कहा कि वह शायद इसी इरादे से भागा होगा।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, राष्ट्रगान के दौरान भी विपक्ष कर रहा था नारेबाजी

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, “कोई भला चार रायफल लेकर क्यों भागेगा अगर उसका प्लान उग्रवादियों के साथ जुड़ने का नहीं होगा।” पुलिस ने कॉन्स्टेबल की तलाश में एक सर्च ऑपरेशन भी चलाया है। संबंधित सूत्रों ने बताया कि नवीद अचानक ही आतंकी नहीं बना है। उसका आतंकियों और आतंकी संगठनों से पुराना नाता रहा है। वह कई बार ड्यूटी से गायब रह चुका है। इस दौरान वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भी लिप्त रहा है। नवीद को पकड़ने के लिए पुलिस ने शोपियां, पुलवामा और जिला बडगाम में करीब सात जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। उसके कुछ परिचितों से भी पूछताछ की गई है।

इसे भी पढ़िए :  चार दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह

खबर मिलते ही पुलिस ने आसपास के इलाकों में फरार कांस्टेबल को ढूंढ़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।