पंजाब में सिख रिती-रिवाज के साथ गुरुद्वारे में शादी के बाद युवराज-हेजल की शादी गोवा में सम्पन्न हुई। दोनों अपनी शादी से बहुत खुश हैं और खूब एन्जॉय कर रहे हैं। शादी के लिए जब युवराज हेजल को लेकर गोवा एयरपोर्ट पहुंचे। तो वो खुद को रेक नहीं पाए। आर एयरपोर्ट की वेटिंग लॉज में ही ठुमके लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान हेजल भी कहां पीछे रहने वाली थीं। उन्होंने भी डांस में यूवी का पूरा साथ दिया और जमकर भंगड़ा किया।
एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने युवी को इस अंदाज में पहले कभी नहीं देखा था। और हेज़ल इतना बेहतरीन भंगड़ा करती होंगी इसकी भी किसी को उम्मीद नहीं थी। लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरों में न एतिहासिक पलों को शूट किया। अब ये वीडिुयो सोशल साइटों पर खूब धूम मचा रहा है।
इस वीडियो की खास बातें
– इस वीडियो को BollywoodShaadis.com ने यू-ट्यूब पर पोस्ट किया है।
– हेजल युवी के इस डांस को करीब तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
– बता दें कि 1 दिसंबर को युवी अपनी पत्नी हेजल और सभी करीबी दोस्तों के साथ गोवा गए थे।
– यहां उन्होंने रात को एक डांस पार्टी आॅर्गनाइज की, इसमें उनके दोस्त अंगद बेदी समेत सभी ने जमकर गोवा म्यूजिक पर भी डांस किया
दो बार हुई युवी हेजल की शादी
– 2 दिसंबर को युवराज सिंह ने गोवा के मोरझिम में हेजल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।
– शादी समारोह में युवराज के करीबी दोस्त और परिवार वालों ने ही हिस्सा लिया।
– इससे पहले 30 नवंबर को युवराज और हेजल ने फतेहगढ़ साहिब के गुरुद्वारा श्रीदफेड़ा साहिब में सिख रीती-रिवाज से 30 नवंबर को आनंद कारज किया था।
वीडियो पर क्लिक करें –