कश्मीर हिंसा: प्रर्दशनकारियों और सुरक्षबलों के बीच हिंसक झड़प, 20 घायल, मरने वालों की संख्या 73 हुई

0
कश्मीर घाटी

हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही घाटी में तनाव व्याप्त है। हालात हैं की ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 58वें दिन भी कश्मीर के कई हिस्सों में कर्फ्यू जारी है। हिंसा में मरने वालों की संख्या 73 तक पहुंच गई है। रविवार को शोपियां में प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प जारी है। इस झड़प में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में नबालिग लड़की को तीन सप्ताह तक गड्ढे में रखा, किया कई बार बालात्कार

इससे पहले शनिवार को अनंतनाग जिले के काजीगुंड के वेसु क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़प में एक नागरिक की मौत हो गई। झड़प में करीब 200 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। पिछले 58 दिनों से चल रही हिंसा के बीच करीब 10 हजार लोग घायल हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  बुराहन की मौत पर कश्मीर में कर्फ्यू, कई जगह हिंसा

इस बीच दिल्ली से ऑल पार्टी डेलीगेशन गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में श्रीनगर पहुंच चुका है। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के घाटी में पहुंचने के विरोध में अलगाववादियों ने एयरपोर्ट रोड तक मार्च निकालने का फैसला किया है। इससे पहले शनिवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में सरकार की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अरुण जेटली, अनंत कुमार, रामविलास पासवान शामिल हुए।

इसे भी पढ़िए :  घाटी में आतंक फैलाने के लिए इटली से आता है पैसा!