रिलीज से पहले ही धोनी पर बनी फिल्म ने कमा लिए 60 करोड़

0
धोनी

भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्‍तान एमएम धोनी की बायोपिक M.S. Dhoni: The Untold Story अभी से कमाई के मामले में बड़ी फिल्‍मों को टक्‍कर दे रही है। फिल्‍म सितंबर के आखिर में रिलीज होने वाली है। निर्माताओं ने फिल्‍म बनाने में 80 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मगर फिल्‍म ने रिलीज से पहले ही 60 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं। फिल्‍म को सैटेलाइट्स राइट्स बेचकर 45 करोड़ और ब्रांड्स से 15 करोड़ रुपए हासिल हुए हैं। 15 करोड़ से इतर, फिल्‍म से जुड़े ब्रांड्स एडवर्टाइजिंग और प्रमोशंस पर भी पैसा खर्च करेंगे। किसी जीवित क्रिकेट खिलाड़ी की जिंदगी पर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर फिल्‍म बन रही है। बायोपिक में धोनी की जिंदगी के कई अनछुए और अनजान पहलू सामने लाए जाएंगे। फिल्‍म को रियल फील देने के लिए इसे उन जगहों पर शूट किया गया है जहां धोनी ने अपना वक्‍त गुजारा था। फिल्‍म की शूटिंग धोनी के रांची वाले घर, उनके स्‍कूल और खड़गपुर रेलवे स्‍टेशन पर भी की गई है, जहां धोनी बतौर टीटी काम किया करते थे।

इसे भी पढ़िए :  पूनम पांडे की एडल्ट शॉर्ट मूवी 'द वीकेंड' का ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

धौनी की पूरे देश में जबरदस्त फैन फॉलोविंग को देखते हुए एम.एस धौनी फिल्म मेकर्स ने हिंदी के अलावा इसे तमिल, तेलुगु और मराठी में ट्रेलर लांच करने की योजना बनाई है। इसे बाद में अन्य दो भाषाओं में भी लांच किया जाएगा। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के जिंदगी के सफर की कहानी है। छोटे से शहर से निकल कर खेल जगत पर राज करने वाले एक लड़के की कहानी को नीरज पाण्डेय ने जहां अपने निर्देशन से निखारा है तो टीवी से बॉलीवुड में आए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत धोनी का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ दिशा पटानी, कियारा आडवाणी भी हैं। फिल्म में धोनी के पिता का रोल अनुपम खेर ने किया है। वहीं एक्ट्रेस भूमिका चावला ने उनका बहन का किरदार निभाया है।भूमिका चावला ने सलमान खान के साथ फिल्म तेरे नाम से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: 'हाफ गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर लॉन्च, बिहारी छोरे का दिल्ली वाली से प्यार की कहानी