गुड़गांव पुलिस का ‘ऑपरेशन रोमियो’, पकड़े गए 121 मनचले

0
ऑपरेशन रोमियो

गुड़गांव के एमजी रोड पर शराब पीकर लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले लड़कों के खिलाफ पुलिस ने आधी रात को ऑपरेशन रोमियो चलाया। तीन थानों की पुलिस ने रात के महज 2 घंटे में 121 रोड साइड रोमियो को काबू किया है। गुड़गांव पुलिस की सप्ताहभर में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। गुड़गांव पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एमजी रोड पर अकसर युवा शराब के नशे में लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। अश्लील कमेंट्स करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मनचलों पर कसेगी लगाम, गुड़गांव में शुरू हुआ 'रोमियो फ्री' अभियान

इस पर कार्रवाई करते हुए तीन थानों की पुलिस टीम तैयार की, कुछ पुलिस वाले एमजी रोड पर सादी वर्दी में तैनात थे। बाद में जब एक-एक करके रोड साइड रोमियोज को पुलिस ने पकड़ना शुरू किया तो सड़क पर हड़कंप मच गया।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, देंगे ये बड़ी सौगात...

हंगामा कर रहे लड़कों की जब पुलिस ने धरपकड़ खुरू की तो कुछ ने अपना रौब भी दिखाया। पकड़े गए लड़के और लड़कियां संपन्न परिवारों के हैं। गुड़गांव की एसीपी धारणा यादव का कहना है कि उनका मकसद शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाना है कि कभी भी कोई बहू-बेटी बेफिक्र हो काम पर आ-जा सके।

पहले भी चलता रहा है ऑपरेशन रोमियो

इसे भी पढ़िए :  65 वर्षीय व्यक्ति ने किया बच्ची से बलात्कार, गिरफ्तार

गुड़गांव पुलिस समय-समय पर इस तरह के ऑपरेशन चलाती रहती है, क्योंकि एमजी रोड पर आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इन्हीं में से एक कार्रवाई हाल ही में पिछले सप्ताह की है, जब पुलिस ने आधी रात को सादे कपड़ों में तैनात 20 पुलिसकर्मियों ने 50 युवकों व 18 युवतियों को पकड़ा था।