गुजरात के बांसकांठा जिले के कर्जा गांव में एक दलित गर्भवती महिला को पीटने का मामला सामने आया है। मामला शुक्रवार देर रात का है, जब महिला और उसके परिवार ने गाय के शव को फेंकने से इन्कार किया तो 10 लोगों ने उनकी जबरदस्त पिटाई की। पुलिस ने आईपीसी की धारा एससी और एसटी के रोकधाम कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दरबार संप्रदाय के 10 लोगों ने एक साथ इस दलित परिवार पर हमला किया।
गर्भवती महिला का नाम संगीता है। हमलावार छह लोगों में दो महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्हें काफी चोटें आई हैं। संगीता को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

जैसे ही पुलिस को घटना के बारे में पता चला तुरंत बांसकांठा के एसपी नीरज बडगुजर मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान बटवरसिंह चौहान (26), मकनुसिन चौहान (21), योगीसिन्ह चौहान (25) भवरसिन्ह चौहान (45) दिलविरसिन्ह चौहान (23) और नरेंद्रसिन्ह चौहान (23)।