गुजरात में दलित गर्भवती महिला की पिटाई, पढ़िये क्यों

0
सोनिया

गुजरात के बांसकांठा जिले के कर्जा गांव में एक दलित गर्भवती महिला को पीटने का मामला सामने आया है। मामला शुक्रवार देर रात का है, जब महिला और उसके परिवार ने गाय के शव को फेंकने से इन्कार किया तो 10 लोगों ने उनकी जबरदस्त पिटाई की। पुलिस ने आईपीसी की धारा एससी और एसटी के रोकधाम कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दरबार संप्रदाय के 10 लोगों ने एक साथ इस दलित परिवार पर हमला किया।

इसे भी पढ़िए :  कोर्ट में तलाक, तलाक, तलाक बोलकर रफूचक्कर हुआ शौहर, सदमे से पत्नी बेहोश

गर्भवती महिला का नाम संगीता है। हमलावार छह लोगों में दो महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्हें काफी चोटें आई हैं। संगीता को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में 4.5 और मणिपुर में 3.2 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की खबर नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

जैसे ही पुलिस को घटना के बारे में पता चला तुरंत बांसकांठा के एसपी नीरज बडगुजर मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान बटवरसिंह चौहान (26), मकनुसिन चौहान (21), योगीसिन्ह चौहान (25) भवरसिन्ह चौहान (45) दिलविरसिन्ह चौहान (23) और नरेंद्रसिन्ह चौहान (23)।

इसे भी पढ़िए :  रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के बच्चे का मिला शव