हार्दिक के रोड शो में उमड़े लोग

0

दिल्ली
पटेल आरक्षण के आंदोलनकारी नेता हार्दिक पटेल ने आज सौराष्ट्र क्षेत्र में कई स्थानों पर रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान लोगों ने हार्दिक का स्वागत बहुत ही जोर शोर से किया। अहमदाबाद जिला स्थित उनके गृह नगर वीरमगाम में उनका शानदार स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि हार्दिक कल यानि कि 16 जुलाई को करीब 9 महिने बाद जेल से जमानत पर निकले हैं। हालांकि कोर्ट ने जमानत के साथ ही यह भी कहा था कि हार्दिक के जेल से बाहर आने के 2 दिन के भीतर गुजरात छोड़ना होगा। इसीलिए हार्दिक ने गुजरात छोड़ने से पहले यह रोड शो का आयोजन किया था।
22 वर्षीय पाटीदार नेता हार्दिक कल राजस्थान के उदयपुर के लिए रवाना होंगे जहां पर वह अगले छह महीने रूकेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति में रूचि नहीं है और वह अपने समुदाय के लिए काम कर रहे हैं। उनके लिए पटेल समुदाय ही सबसे अधिक मायने रखता है।

इसे भी पढ़िए :  गुंडागर्दी को बढ़ावा देती है एसपी, बीएसपी, सारे गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी बीजेपी : अमित शाह

कल सूरत के लाजपुर जेल से बाहर आने के बाद हार्दिक ने कहा था कि वह अपने समुदाय के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण के लिए आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने आज अपने रोडशो के दौरान एक बार फिर स्पष्ट किया। पटेल ने कहा कि उन्होंने आंदोलन को पुनर्जीवित करने के लिए एक योजना तैयार की है। कल रात सूरत से अहमदाबाद पहुंचने पर उनके सैकड़ों समर्थकों ने उनका स्वागत किया। आप नेताओं आशुतोष और कनूभाई कलसारिया ने हार्दिक से मिलने का प्रयास किया लेकिन उनके आसपास भारी भीड़ के चलते नहीं मिल पाये।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव सुधार पर विचार करने का वक्त आ चुका है: PM

आज सुबह हार्दिक अपने गृह नगर वीरमगाम पहुंचे जहां उन्होंने अपने परिवार के देवता के मंदिर में पूजा की और अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। रास्ते में लाठीदाद गांव में गांववालों ने एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए उन्हें दान किये हुए रक्त से तौला। गांववालों ने उन्हें उपहार में तलवार भी दी।

इसे भी पढ़िए :  सैनिक की बीवी ने पीएम मोदी को भेजी 56 इंच की ब्रा, कहा-मनमोहन सरकार की तरह प्रधानमंत्री ‘लव लैटर’ लिखना बंद करें