सपा और बसपा पर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को इलाहाबाद रैली में कहा की अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो उत्तरप्रदेश के अंदर कोई गुंडा नहीं बचेगा।
सबको उलटा लटकाकर सीधा करने का काम बीजेपी करने वाली है। शाह ने सत्ताधारी पार्टी सपा पर धर्म और जाति के आधार और यहां तक कि लैपटॉप बंटवारे में भी भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, वो आपका धर्म पूछेंगे, आपका धर्म उनको पसंद नहीं आएगा तो लैपटॉप नहीं देंगे। वो आपकी जाति पूछेंगे, आपकी जाति पसंद नहीं आई तो लैपटॉप नहीं देंगे।
सारोन विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को चौथे चरण का मतदान होना है। यहां रैली में शाह ने कहा कि सपा और बसपा पर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने और यूपी की विकास की रफ्तार को रोकने का आरोप लगाया। इन दो पार्टियों के नेताओं का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, सपा वाले के यहां जाओ तो आजम खां बैठे हैं। बैठें हैं या नहीं बैठें हैं भैया।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करे –





































































