वोट डालने पहुंचे वरुण धवन के साथ पोलिंग बूथ पर ऐसा क्या हुआ कि उनका जमकर उड़ा मजाक

0
वोट

मुंबई में बीएमसी यानी बृहन्मुंबई महानगरपालिका के लिए मंगलवार को वोट डाले गए। बीएमसी की 227 सीटों पर वोटिंग हुई। इस चुनाव में कुल 55 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई, जो पिछले पांच चुनावों की तुलना में सबसे अधिक है। महाराष्ट्र के बाकी 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों के लिए भी वोटिंग हुई। हालांकि, बड़ी संख्या में फिल्मी सितारे घरों से निकले और वोट डाला। इन सितारों ने लोगों सो घरों से निकलकर वोट डालने की अपील की।

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाक के फाइनल मैच को लेकर ऋषि कपूर ने किया ट्वीट, भड़के पाकिस्तानी

चुनाव मुंबई से जुड़ा होने के कारण सिनेजगत के कई नामी चेहरे भी वोट डालने पहुंचे। इन्हीं नामों में एक नाम था वरुण धवन का। वरुण धवन जब मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे तो उन्हें निराशा हाथ लगी। बाहर निकलकर उन्‍होंने मीडियाकर्मियों को बताया क‍ि ”मैं अपसेट हूं कि मुझे वोटर लिस्‍ट में मेरा नाम नहीं मिला।” वरुण ने कहा क‍ि यह काफी अजीब है क्‍योंकि पिछले साल उन्‍होंने वोट डाला था। वरुण ने कहा, ”दुर्भाग्‍य से मेरा नाम लिस्‍ट में नहीं दिखा। यह बेहद अजीब है क्‍योंकि मैंने पिछले साल वोट किया था। हम चुनाव आयोग से पूछेंगे कि मेरा नाम कहां गया।” वरुण के इतने कहने पर ट्विटर पर उनका जमकर मजाक बनाया गया। पूछा गया कि पिछले साल तो मुंबई में कोई चुनाव हुआ ही नहीं तो आपने फिर वोट डाला कहां। वरुण के इस कमेंट पर कई यूजर्स ने चुटकी ली।

इसे भी पढ़िए :  ‘मैं तो कम्पाउंडर के लायक भी नहीं था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री बन गया’

वरुण से इतर कई अन्‍य सितारों ने सफलतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बॉलीवुड सितारों में परेश रावल, रेखा, गुलजार, शोभा खोटे, अनुष्‍का शर्मा, जोया अख्‍तर, रणवीर सिंह ने वोट डाला और कुछ ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी।

इसे भी पढ़िए :  विवेक ओबेरॉय लोगों को सिखाएंगे 'नो स्मोकिंग' का पाठ