मुख्तार अंसारी को जेल से बाहर निकलवाने के लिए कोर्ट में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद

0
मुख्तार अंसारी
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ: यूपी में बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की परोल के लिए कांग्रेस के दो बड़े नेता कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। चुनाव में तो ये दुश्मन हैं, लेकिन अदालत में दोस्त बन गए हैं। क्योंकि यूपी चुनाव में बीएसपी की लड़ाई समाजवादी पार्टी से है और समाजवादी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन है।

मुख्तार अंसारी मऊ से बीएसपी के उम्मीदवार हैं। हाईकोर्ट में इनके परोल को लेकर केस चल रहा है। ये वही मुख्तार अंसारी हैं जिनकी वजह से समाजवादी पार्टी में झगड़े की शुरुआत हुई। दरअसल शिवपाल यादव ने अंसारी बंधुओं अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय करवाया था। लेकिन अखिलेश इस विलय के सख्त खिलाफ थे। अखिलेश के विरोध के बाद अंसारी बंधु समाजवादी पार्टी छोड़कर बीएसपी में शामिल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश यादव को विधानसभा और विधान परिषद के नेता चुने जाने पर भड़के मुलायम, रद्द कर दी डिनर

हालांकि एक वकील के तौर पर केस लड़ने में किसी को कोई एतराज नहीं हो सकता, लेकिन ये तो चर्चा शुरू हो ही गई कि राजनीति के मैदान में विरोधी का केस कांग्रेस के बड़े नेता क्यों लड़ रहे हैं। सवाल उठे तो दोनों वकीलों की तरफ से जवाब भी आया. एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कपिल सिब्बल ने कहा कि ‘’ये पूरी तरह से व्यावसायिक था, इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। एक वकील की हैसियत से मैं टीएमसी, एसपी, बीएसपी, कांग्रेस औऱ बीजेपी जैसी कई पार्टियों और उनके नेताओं के लिए कोर्ट में पेश हो चुका हूं। यहां मुद्दा ये था कि निचली अदालत ने चुनाव प्रचार के लिए परोल दे दी थी, जबकि हाईकोर्ट ने रोक लगा दी जिसकी वजह से एक उम्मीदवार को चुनाव प्रचार में जाने का मौका नहीं मिल रहा है।’’

इसे भी पढ़िए :  कौन है जिसने राहुल गांधी और शीला दीक्षित को गधे की सवारी कराई ?

अगले पेज पर पढ़िए- अंसारी पर क्या केस है ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse