गुंडागर्दी को बढ़ावा देती है एसपी, बीएसपी, सारे गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी बीजेपी : अमित शाह

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अतीक अहमद बैठे हैं या नहीं बैठे हैं। बसपा वालों के यहां जाओ तो नसीमुद्दीन तो बैठे ही थे पहले और अब मुख्तार अंसारी भी चले गए हैं, अफजल अंसारी भी चले गए। ये यूपी की जनता जाए तो कहां जाए। एक तरफ कुआं है, एक तरफ खाई है। है ना दिक्कत? मैं रास्ता बताता हूं। शाह ने कहा, हमारे यहां कोई नहीं है। बीजेपी में गुंडों की कोई जगह नहीं है। शाह ने कहा कि ये अफजल हों, मुख्तार हों या अतीक हों। बीजेपी आएगी, कोई गुंडा प्रदेश के अंदर नहीं बचेगा। सबको उलटा लटकाकर सीधा करने का काम बीजेपी करने वाली है।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ: नामी स्कूल में 5 की बच्ची के साथ 7 महीने से हो रहा था रेप

कसाई खानों के मुद्दे पर शाह ने कहा कि जिस दिन बीजेपी का मुख्यमंत्री शपथ लेगा, उस दिन आधी रात से पहले एक अध्यादेश लाया जाएगा और पूरे यूपी में सभी कसाई घर बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि यूपी में गाय, भैंस या किसी और जानवर का खून बहे। हम चाहते हैं कि सूबे में घी और दूध की नदियां बहें।

इसे भी पढ़िए :  यूपी की BJP सरकार में ये बनेंगे मंत्री?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse