जेल में जुल्म, मां तड़पती रही, लेकिन बेटी का इलाज नहीं हुआ, मौत

0
जेल
बच्ची की मौत के बाद अस्पताल में बिलखती मां

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जेल प्रशासन ने आठ महीने की बच्ची का इलाज करने से मना कर दिया। परिणामस्वरूम बच्ची की दर्दे से तड़प कर मौत हो गई।

करीब 25 दिन जिले के फेफना इलाके से, रिंकू नाम की महिला को चेन स्नैचिंग के मामले में गिरफ़्तार कर के जेल भेजा गया था। रिंकू के साथ उसकी आठ महीने की बच्ची शालू को भी जेल में डाल दिया गया था। शनिवार की रात को आठ महीने की शालू की तबियत खराब हुई। अपनी बेटी के इलाज के लिए रिंकू, जेल प्रशासन से गुहार लगाती रही, लेकिन जेल अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा। आठ महीने की शालू पूरी रात उल्टी और दस्त से परेशान रही। सुबह तक जब शालू अधमरी हो गई, तब जाकर जेल प्रशासन ने उसे सरकारी अस्पताल भेजा। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  कन्हैया ने HC से कहा- JNU अपीलीय प्राधिकार द्वारा जुर्माना लगाना अनुचित

मामले की पुष्टी करने के लिए कोबरा पोस्ट ने बलिया के एडिशनल एसपी रामाज्ञ यादव से बात की। उन्होने इस घटना के पुष्टी तो की लेकिन साथ ही ये भी कहा कि इस मामले में हुई लापरवाही की कोई जांच नहीं जा रही है। इस मामले में हमने जब बलिया के जेल अधीक्षक से बात करनी चाही तो कई बार घंटी जाने के बाद भी उन्होने फोन नहीं उठाया।
खबर इनपुट- अमित कुमार, बलिया

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में AAP के ऑफिस का अलॉटमेंट हुआ रद्द