हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भाग लेने के लिये अमृतर पहुंचे है। शनिवार को अमृतसर में इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में सरताज अजीज ने कहा कि वो भारत से आतंकवाद से जुड़े हर पहलू पर बात करने को इच्छुक है। सरताज अजीज हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल होने आए हैं।
सरताज अजीज ने कहा, ‘मैं यहां हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शरीक होने आया हूं, यहां आने का हमारा मकसद यह साबित करता है कि हम अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा के लिए हार्ट ऑफ एशिया के महत्व को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं यहां क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा की प्रतिबद्धताओं को जाहिर करने और उस दिशा में बहुपक्षीय बातचीत के लिए भी आया हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को इस सम्मेलन में नहीं उठाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के लिए हार्ट ऑफ एशिया उपयुक्त फोरम नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में उनकी मौजूदगी इस बात की परिचायक है कि पाकिस्तान द्विपक्षीय बातचीत के लिए तैयार है।
साथ ही सरताज ने कहा, ‘अगर भारत ने रुचि दिखाई तो हम निश्चित तौर पर मिलेंगे। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इस मीटिंग के लिए किसी अनुरोध की जरूरत है। हमलोग यहां हैं, देखते हैं कि आगे क्या होता है?’