दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल, सत्येन्द्र जैन का बढ़ा कद, सिसोदिया से छिना विभाग !

0

दिल्ली सरकार ने एक बार फिर मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। इस बार पहले से ही कई महत्वपूर्ण विभागों का कामकाज देख रहे सत्येंद्र जैन को शहरी विकास जैसे अहम विभाग का मंत्री बनाया गया है। यह विभाग पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास था।

इसे भी पढ़िए :  अलीगढ़ में तनाव, घर छोड़कर जाने को तैयार हिंदू परिवार, कहा- हम कब तक सहें

 

सिसोदिया और जैन के पास 17 पोर्टफोलिया हैं। जैन के पास अब 7 विभाग हैं, वहीं सिसोदिया के पास कुल 10 विभाग हैं। जैन के साथ कई विवाद जुड़े हैं, फिर भी दिल्ली सरकार में दिनों दिन उनका कद मजबूत हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  दयाशंकर के समर्थन में बीएसपी में बगावत, दो नेताओं ने कहा- टिकट के लिए मायावती ने मांगे पैसे

 

उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले का नोटिफिकेशन आज जारी हो जाएगा।सूत्रों के अनुसार इस फैसले से साफ है कि आने वाले दिनों में जहां एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अन्य राज्यों में अपने पैर जमाने के लिए चुनावों में व्यस्त होंगे वहीं सिसोदिया पर ज्यादा प्रशासनिक जिम्मेदारियां डाली जाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी में शामिल होने की खबरों का कुमार विश्वास ने किया खंडन