शाह के तीन साल, बीजेपी के लिए रहा बेमिसाल

0
अमित शाह
फाइल फोटो

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज पार्टी प्रमुख के रूप में तीन साल पुरे कर लिए। जहां एक तरफ बीजेपी को अमित शाह ने जीत पर जीत दिलवाई और 17 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनवाई तो वही कुछ राज्यों में गठबंधन से भी सरकार बनाई। 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में एनडीए को 73 सीटें जितवाने वाले अमित शाह को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे चुनाव के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया था। अमित शाह के लिए दिलचस्प बात यह है कि इस खास मौके पर उनके गृह राज्य गुजरात के विधायकों ने उन्हें राज्यसभा में भेजकर विशेष तोहफा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  आदर्श सोसायटी को केंद्र अपने कब्जे में ले: सुप्रीम कोर्ट

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के तीन साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके योगदान को याद किया।

अमित शाह ने बीजेपी को दिया नया मुकाम

  • अमित शाह के अध्यक्ष बनते ही पार्टी ने झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र में बीजेपी को जीत मिली और सरकार बनाने में कामयाब हुई।
  • गोवा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बहुमत न होने के बाद भी बीजेपी जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने में सफल रही।
  • पूर्वोत्तर के राज्य असम में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी। सर्बानंद सोनोवाल की अगुवाई में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाई।
  • जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाने में भी अमित शाह की अहम भूमिका मानी जाती है।
  • बिहार में महागठबंधन से मिली हार के बाद नीतीश कुमार को इससे जुदा करवाया। जिसके तुरंत बाद नीतीश के साथ मिलकर राज्य की सत्ता में वापसी की।
  • अमित शाह अपने कार्यकाल में कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कई ऐसे प्लान तैयार किए। यही कारण है कि बीजेपी ने 11 करोड़ सदस्य जोड़े। फिलहाल बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है।
  • अमित शाह ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाकर यह दिखा दिया कि पार्टी के प्रति देश के लोगों का भरोसा बढ़ रहा है।
इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर बीजेपी सरकार की मदद नहीं करेंगे नीतीश कुमार

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK