सेबी ने की 331 शेल कंपनियों की पहचान

0

शेयर बाजार नियामक सेबी ने प्रमुख घरेलू शेयर सूचकांकों से उन 331 सूचीबद्ध कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है, जिन पर शेल कंपनी होने का शक है। बाजार नियामक ने एक दिन पहले पत्र लिखकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को इन 331 संदिग्ध कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  फारूख अब्दुल्ला ने भरे मंच पर मोदी से पूछा, 'अगर काला धन खत्म करोगे तो चुनाव कैसे लड़ोगे?'देखें वीडियो

सेबी के पत्र में 331 संदिग्ध ‘शेल कंपनियों’ की सूची दी गई थी, जिसकी पहचान कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने की है। पत्र में कहा गया है कि 331 सूचीबद्ध कंपनियों के कारोबार को ‘वर्गीकृत निगरानी उपाय (जीएसएम) के छठे चरण में’ तुरंत प्रभाव से रखा जाए।

इसे भी पढ़िए :  शेयर बाजार ने दिखाई रिकॉर्डतोड़ बढ़त, सेंसेक्स पहली बार 32 हजार के पार

Click here to read more>>
Source: NBT