करन जौहर सोशल मीडिया पर काजोल को कर रहे हैं फॉलो, मिट रही हैं दूरियां

0
करन जौहर
फाइल फोटो

कुछ समय से बॉलीवुड की बेस्टफ्रेंड कपल काजोल और करन जौहर की दोस्ती को ग्रहण लगा हुआ था लेकिन लगता है कि उनकी दोस्ती पर छाए काले बादल अब छटने लगे हैं। इस डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माइ नेम इज़ खान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है लेकिन कुछ समय से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी। लेकिन अब इन फैंस के लिए खुश खबरी है कि दोनों के बीच अब दूरियां घटने लगी हैं। अपनी बायोग्राफी में काजोल से दूरी का जिक्र कर चुके करण जौहर ने अब काजोल को सोशल मीडिया पर काजोल को फॉलो करना शुरू कर दिया है। दरअसल करण जौहर ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर काजोल को फोलो करना शुरू क‍िया है। इसे इनकी दोस्ती की नई शुरुआत के लिए की जाने वाली कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कथक सीखने में जुट गईं हैं आलिया भट्ट, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

 

 

दरअसल पिछले साल काजोल के पति अजय देवगन और करण जौहर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराई थीं। इस बॉक्स ऑफिस क्लैश ने दोनों की दोस्ती में दरार ला दी थी। इनकी लड़ाई से बॉलिवुड में हर कोई हैरान था। किसी को भी इनके इस तरह अलग होने का अंदाजा नहीं था। खैर समय के साथ सब आगे बढ़ गए और सबको समझ आ गया कि अब करण और काजोल पहले जैसे दोस्त नहीं रहे, लेकिन इन दिनों करण ने सोशल मीडिया पर काजोल को फॉलो कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  जानें क्यों देश के लिए मेडल लाने वाली साइना नेहवाल पर लग रहे ‘देशद्रोह’ का आरोप?

 

 

हालांकि काजोल की तरफ से अभी इस पर कोई रिऐक्शन नहीं दिया गया है। वैसे पिछले दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान काजोल ने कहा था कि वो ऐसे इंसानों के साथ काम कैसे कर सकती हैं, जिनसे कोई बात ही न होती हो ? इससे काजोल का मतलब साफ था कि वह करण जौहर के साथ काम नहीं करना चाहती हैं।

इसे भी पढ़िए :  'मुकेश अंबानी' की बेटी इस फिल्म से करेगी बॉलीवुड में डेब्यू

Source: NBT