उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर कुछ नेता खासे निराश हैं। इसके लिए पार्टी को टिकट दावेदारों का प्रतिरोध झेलना पड़ रहा है। टिकट के बंटवारे को लेकर विरोध दिल्ली से लेकर लखनऊ तक हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नई दिल्ली स्थित आवास के बाहर लोग विरोध कर नारे लगा रहे हैं। लेकिन गुरुवार को, लखनऊ में, टिकट के दावेदार रहे सुंदर लाल दीक्षित और रामबाबू द्विवेदी ने विरोध के लिए अनूठा तरीका अपनाया। दोनो नेता यूपी बीजेपी चीफ केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी के सामने लेट गए और ‘मेरी लाश से गुजरना होगा’ जैसी बात करने लगे।
Lucknow: Miffed with ticket distribution BJP leaders, Sunder Lal Dixit & Rambabu Dwivedi lie down in front of BJP UP chief KP Maurya's car pic.twitter.com/j0Rc7xvasO
— ANI UP (@ANINewsUP) January 26, 2017
जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं को गाड़ी के सामने से हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिसमें करीब एक घंटा लग गया। दोनों दावेदारों को पिछले विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें, टिकट बटवारे को लेकर बीजेपी को हर राज्य में ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड और यूपी में कार्यकर्ताओं और दावेदारों का विरोध काफी मुखर हो चुका है। पंजाब में भी बीजेपी को ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था।