पंजाब में आज है ‘रैली डे’ मोदी, राहुल और केजरीवाल करेंगे जनसभाएं

0

पंजाब में 4 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आखिरी दौर में है जिसके चलते आज यहां सबसे बड़ी टक्कर होने जा रही है। आज तीनों मुख्य दलों के सबसे बड़े नेता प्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे और लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। बीजेपी-अकाली गठबंधन के लिए जहां पीएम मोदी लोगों से वोट देने की बात कहेंगे, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी अपनी अपनी पार्टियों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। पंजाब में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है।

इसे भी पढ़िए :  कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, बना ड़ाली मां-बाप की ब्लू फिल्म... और शुरु हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

पंजाब चुनाव के लिए अपनी पहली चुनावी सभा के तहत पीएम मोदी जालंधर में अकाली-बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। यह सभा शहर के पीएपी ग्राउंड में होगी। इसके बाद रविवार को भी पीएम फरीदकोट जिले के कोटकापुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कोटकापुरा की सभा अकाली दल की ओर से आयोजित की गई है। मोदी के अलावा पंजाब में बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, रामलाल, नरेंद्र सिंह तोमर और अविनाश राय खन्ना भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  आज से प्रधानमंत्री दो दिनों के गुजरात दौरे पर... मोदी की यात्रा से पहले हार्दिक पटेल ने मुंडवाया सिर

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से तीन दिन तक पंजाब की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह बादल परिवार के गढ़ में चुनाव प्रचार करने के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे। राहुल कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अमृतसर और मजीठा में रैली करेंगे। सूत्रों ने बताया, ‘वह मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र लांबी में भी एक सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही उनकी जलालाबाद में भी जनसभा हो सकती है।’

इसे भी पढ़िए :  गाजीपुर में गिरा कूड़ा का पहाड़ ,दो लोगों की मौत की संभावना, मलबे में कई गाड़ियों के दबे होने की संभावना

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को पटियाला में रोड शो करेंगे। वह पिछले काफी दिनों में पंजाब में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कई सभाएं कर के लोगों से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है।