वीडियो में देखें- ‘कबाली’ का डायलॉग मार रहा जापानी फ़ैन

0

साउथ इंडियन फिल्मों के बेताज बादशाह रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है और पहला शो सुबह 4 बजे दिखाया गया। इस फिल्म के रिलीज़ से पहले ही साउथ में जश्न का माहौल बना हुआ है और इस जश्न से डूबे हैं कुछ दूसरे देशों के रजनी फैन्स भी।
आपने अब तक साउथ के फैन्स को तो रजनीकांत के रंग में ढले देखा होगा, लेकिन अब इस जापानी फैन को देखिए ज़रा कि यह किस कदर रजनीकांत के रंग से सराबोर हैं और क्या फर्राटेदार ‘कबाली’ डायलॉग मार रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पेरिस में प्रियंका चोपड़ा ने मांगी फैंस से माफी!