तुर्की, तख्तापलट और तनाव: पूरे घटनाक्रम पर 10 बड़ी खबरें, पढ़िए जरूर

0

तुर्की में सेना के एक गुट ने तख्ता पलट की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगन ने दावा किया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

पढ़िए अब तक क्या -क्या हुआ तुर्की में-

अब तक 1500 सैन्य कर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

शुक्रवार देर रात सेना के तख्तापलट करने की कोशिश में अब तक 104 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं तकरीबन 1,154 लोग घायल हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला, 36 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

राजधानी अंकारा और इस्तांबुल में सड़कों पर टैंक, हेलीकॉप्टर से फायरिंग भी की गई। इसमें 17 पुलिस वालों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि यह तख्तापलट की कोशिश राष्ट्रद्रोह है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उसे भारी कीमत चुकानी होगी।

तुर्की की संसद में विस्फोट की भी खबर है, जहां सेना ने अपने टैंक तैनात कर दिए थे।

इसे भी पढ़िए :  इराक और सीरिया के बाद अब यूरोप बन रहा आईएसआईएस का गढ़

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भारतीय नागरिकों को स्थिति सामान्य होने तक घरों के अंदर रहने और बाहर न जाने की सलाह दी है।

भारतीय नागरिकों के लिए अंकारा में इमरजेंसी नंबर +905303142203 जबकि इस्तांबुल में इमरजेंसी नंबर +905305671095 जारी किए हैं।

तुर्की में सैन्य हमले के चलते फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब समेत पूरे सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  यमन में सेना के ट्रेनिंग कैंप पर फिदायीन हमला, 40 लोगों के मारे जाने की खबर

कई चैनलों को ऑफ एयर कर दिया गया हालांकि बाद में कुछ लोकल टीवी चैनलों को बहाल कर दिया गया है।

पूरे देश में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है और सभी एयरपोर्ट समेत उड़ानें रोक दी गई हैं।

pic credit – Indian Express