पाकिस्तान: कराची के होटल में आग लगने से 11 लोगों की मौत, 75 घायल

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। पाकिस्‍तान के मशहूर शहर कराची में स्थित रीजेंट प्‍लाजा होटल में सोमवार(5 दिसंबर) को आग लगने से 11 लोगों मौत हो गई, जबकि 75 लोग घायल हैं। इस घटना की पुष्टि पुलिस और डॉक्‍टर की ओर से की गई है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने कहा भारत-पाक की सीधी बातचीत का करेंगे समर्थन

इस भयावह घटना के बाद कायदे आजम ट्रॉफी का अहम मैच स्थगित कर दिया गया, क्योंकि टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के सदस्य सोमवार तड़के उनके होटल में लगी आग के दौरान घायल हो गए और काफी भयभीत थे। दो टीमें यूनाईटेड बैंक और सुई सदर्न गैस होटल रिजेंट में रूकी हुई थीं, जिसकी रसोई घर में आग लग गई जो फर्स्ट फ्लोर पर थी।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की घिनौनी करतूत: 43 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, कई नौकाएं भी ज़ब्त की

बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक, शहर के शहराह-ई-फैसल में रीजेंट प्लाजा होटल के भूतल पर स्थित रसोई में आग लगी थी और इसके बाद इसने इमारत की छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय होटल के अलग-अलग कमरों में करीब 100 अतिथि मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में 'जलील' हुए पाकिस्तानी राजदूत, कश्मीर मुद्दे पर कर रहे थे चुगली