जयललिता की हालत अब भी बेहद नाजुक, पार्टी मुख्यालय पर विधायकों की बैठक

0
अन्‍नाद्रमुक

नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत गंभीर होने के बाद उनके समर्थकों में शोक का माहौल है। सूबे की सीएम की हालत दूसरे दिन भी बेहद नाजुक बनी हुई है। इस बीच जयललिता की नाजुक हालत को देखते हुए पार्टी मुख्यालय पर सभी विधायकों की बैठक शुरू हो गई है। हालांकि, पार्टी का दावा है कि विशेषज्ञों की निगरानी में जयललिता का हो रहा इलाज अपना असर दिखा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  भारत नेपाल सीमा पर लगे खंबे GPRS से जुड़ेंगे

वहीं अटकलें हैं कि मुख्यमंत्री जयललिता के उत्तराधिकारी के चयन के लिए पार्टी विधायकों को एकजुट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है कि ओ. पन्नीरसेल्वम को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी की 'हाथ' पर की गई टिप्पणी से भड़की बीजेपी, EC से की कांग्रेस चुनाव चिन्ह वापस लेने की मांग

खबरों के मुताबिक, एआईएडीएमके के सभी विधायकों ने एक हलफनामे पर दस्तखत किए हैं जिसमें ओ पन्नीरसेल्वम पर भरोसा जताया गया है। हालांकि, अभी तक इस बात की सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं कि पन्नीरसेल्वम तमिलनाडु के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जुलाई से सरकारी कर्मचारियों की सैलेरी में होगा इजाफा, मिल सकता है बढ़ा हुआ HRA