इस लड़की से शादी करने वाले को मिलेंगे 1200 करोड़ रुपए

0

हांगकांग: एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए ऐसी ईनाम की घोषणा की जिसको सुनकर हर कोई हैरान हो गया। वह पिता है हांगकांग के बिजनेस ताइकून सेसिल चाऊ, जिसका कहना है कि जो उसकी बेटी से शादी करेगा उसे वह अरबपति बना देगा।

दरअसल, चाऊ की बेटी लेस्बियन है और वह दो साल पहले ही एक महिला से शादी कर चुकी है, जबकि हांगकांग में समलैंगिक विवाह पर रोक है। सेसिल चाऊ ने बेटी से शादी के लिए 18 करोड़ डॉलर (करीब 1200 करोड़ रुपए) का ऑफर दिया है। यह दूसरी बार है जब सेसिल चाऊ ने बेटी से शादी करने वाले के लिए ऐसा ऑफर रखा है।

इसे भी पढ़िए :  कर्ज के बदले रौंद डाली मां और बेटी की इज्जत, किया गैंगरेप

इससे पहले 2012 में भी उन्होंने बेटी से शादी करने वाले को 12 करोड़ डॉलर का इनाम देने की बात कही थी। जिसमे लगभग 20 हजार युवकों ने अपनी किस्मत अजमाई लेकिन कोई भी उनकी बेटी गिगी को शादी के लिए मना नहीं पाया था।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की ने भारत से मुम्बई में फेतुल्लाह के आंतकी नेटवर्क से जुड़े संगठनों को बंद करने की मांग की

इन युवकों के सामने शर्त था कि 33 वर्षीय गिगी को उनकी पार्टनर सीन ईव के बीच 9 साल की रिलेशनशिप को खत्म करने के लिए गिगी को राजी करेगा उसको ही शर्त के पैसे मिलेगे वही अरबपति बनेगा।

इसे भी पढ़िए :  भारत के पास कट्टरपंथी बनाने का कलंक रोकने की ताकत है: अकबर

गिगी ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऎसा आदमी होगा जो डैड के किए ऑफर से मुझे अट्रैक्ट कर  पाएगा।मैं ऐसे किसी भी इंसान से दोस्ती करना पसंद करूंगी जो मेरी चैरिटी “फेथ इन लव” के लिए बहुत सारा पैसा डोनेट करे, लेकिन उन्हें इस बात से ऎतराज न हो कि मेरी एक पत्नी है, थैंक यू डैडी!’