गाजियाबाद। ट्रेन के ऊपर चढ़कर स्टंट करने जैसी कई वीडियो आपने देखी होंगी। कई बार लोग स्टंट के चक्कर में अपनी जान तक गंवा बैठे। ऐसे ही एक स्टंट की वीडियो आई है दिल्ली से सटे गाजियाबाद से। जहां सात बच्चे फिल्मी अंदाज में ट्रेन के आगे स्टंट करते नजर आए।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुछ बच्चों को पुल पर खड़े होकर ट्रेन आने से ठीक पहले नदी में कूदते देखा गया है। मसूरी इलाके में हिंडन नदी पर बने पुल पर अक्सर बच्चे ऐसी हरकत करते हैं। इस बार इनकी यह हरकत वीडियो में कैद कर ली गई।
वीडियो में दिखा कि यह 7 बच्चे ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे हैं और जैसे ही ट्रेन आती है उससे महज कुछ सेकेंड पहले यह नदी में छलांग लगा देते हैं। न्यूज एजेंसी एनएआई (यूपी) ने यह वीडियो ट्विटर पर डाली है।
#WATCH: Shocking visuals from Ghaziabad (UP): Boys dodge train deliberately at the last possible moment (14/07/16)https://t.co/xp7D9uAwLg
— ANI UP (@ANINewsUP) July 16, 2016