राखी का दावा, ‘कंदील के भाई ने मर्डर से पहले किया होगा रेप’

0

मुंबई। शनिवार को पाकिस्तान की चर्चित मॉडल कंदील बलोच की हत्या हो गई। मुल्तान में उनके भाई वसीम ने ही उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। अब इसपर बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत भला कैसे चुप रह सकती हैं। राखी ने कंदील के मर्डर पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि कंदील बलोच के भाई ने रेप से पहले उनका रेप भी किया होगा।

एक लीडिंग इंटरनेट पोर्टल bollywoodlife को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कोई सिर्फ अंग प्रदर्शन के कारण किसी का मर्डर नहीं कर सकता। कोई और वजह भी रही होगी। उन्हें लगता है कि कंदील के भाई ने मर्डर के पहले उनका रेप किया होगा। राखी ने कहा, “यह बेतूका है। कंदील के भाई को उनकी जान लेने का कोई हक नहीं है। पुलिस को गहन जांच करनी चाहिए, क्योंकि मुझे लगता है सिर्फ अंग प्रदर्शन की वजह से किसी का कत्ल हो सकता है। आपको कुरान में भी ऐसा कोई नियम नहीं मिलेगा।” राखी ने आगे कहा “मुझे लगता है उसने मारने से पहले जरूर अपनी बहन कंदील का रेप किया होगा। मुझे कंदील को लेकर काफी बुरा महसूस हो रहा है।”

इसे भी पढ़िए :  दुनिया की सबसे भारी महिला ने भारत आकर इतने कम दिनों में घटाया 242 किलो वजन, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

इतना ही नहीं राखी ने पाक पीएम को भी नसीहत दी। राखी सावंत ने कहा, “मुझे पाक के पीएम से यह कहना है कि आपको हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए कि बेटी को बचाओ ना की उसे हटाओ। अगर पाक पीएम अपने देशवासियों से प्यार करते हैं तो मैं उनसे अपील करती हूं कि कंदील के हत्यारे भाई को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। आपको बता दें पुलिस के मुताबिक कंदील का भाई उनकी फेसबुक पोस्ट और वीडियो को लेकर उनसे नाराज था और उन्हें धमकियां दे रहा था। वो मॉडलिंग छोड़ने के लिए भी उन पर दबाव बना रहा था।

इसे भी पढ़िए :  इन तस्वीरों को देखकर ट्रंप ने लिया सीरिया पर हमले का फैसला