तेलंगाना में बड़ा बस हादसा सामने आया है। इस हादसे में यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस खाई में जा गिरी, जिससे जान और माल का भारी नुकसान हुआ। इस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 18 लोग बुरी तरह ज़ख्मी बताए जा रहे हैं। ये हादसा तेलंगाना के खम्मम जिले में हुआ। जहां बस ने नागार्जुनसागर के पुल पर संतुलन खोया और वह नाले में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि बस एक प्राइवेट कंपनी की थी और वह अपने रूट पर हैदराबाद से काकीनाडा की ओर जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार सात लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा। इस बीच हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज नजदीक के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है।
घायल लोगों का कहना है कि ड्राइवर को तेज रफ्तार में बस न चलाने के लिए नहीं कहा गया था, लेकिन वह नहीं माना और बस पुल से नीचे गिर गई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज का वादा किया है।