आजकल एयरलाइंस कंपनियां एक से बढ़कर एक ऑफर लेकर आ रही हैं। इसी होड़ में अब स्पाइसजेट लोगों को लुभाने के लिए नया ऑफर लेकर आई है जिसके मुताबिक स्पाइसजेट 12 रुपए के बेस फेयर पर इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक यात्रा के लिए टिकट बेचेगी। कंपनी के 12 साल बड़ा धमाल लकी ड्रॉ ऑफर के तहत आज यानि कि 23 मई से लेकर 28 मई तक टिकट बुक किये जा सकते हैं। वहीं ऑफर के तहत बुक की गई टिकट पर 26 जून 2017 से लेकर 24 मार्च 2018 तक यात्रा कर सकते हैं। जिसके लिए कंपनी की तरफ से कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। और टिकटों का वितरण लकी ड्रॉ के माभ्यम से किया जायेगा। इस ऑफर के तहत इंटरनेशनल यात्रा के लिए 12 लोगों को 12 रुपये में टिकट दिया जाएगा। वहीं डॉमेस्टिक यात्रा के लिए भी 12 लोगों को ही 12 रुपये में टिकट दिए जाएंगे।
कंपनी के मुताबिक लकी ड्रॉ सेल खत्म होने के 10 दिन के अंदर-अंदर निकाला जाएगा। इस ऑफर का फायदा केवल कंपनी की वेबसाइट से ही टिकट बुक करने पर मिलेगा। इसके अलावा भी कंपनी ने कई ऑफर निकाले हैं। कंपनी इस ऑफर के तहत 12 लोगों को 10,000 रुपये के होटल वाउचर फ्री देगी। यह वाउचर अगली बार स्पाइसजेट का टिकट बुक करने पर मान्य होंगे। वहीं 12 लकी विनर्स को अगली बार स्पाइसजेट से यात्रा करने पर फ्री में 10 किलो ज्यादा सामान ले जाने की सुविधा मिलेगी। वहीं 12 लकी विजेताओं को स्पाइस क्लब मेंबर अकाउंट में 1000 लॉयलटी पॉइंट्स मिलेगें।
लकी ड्रॉ द्वारा चुने गये विजेताओं को आगे भी कई ऑफर्स दिए जायेंगे। जैसे कि इल 12 विजेताओं को नेक्सट स्पाइस मेक्स सीट फ्री ऑफर में दी जायेगी। 12 विजेताओं को अगली बुकिंग पर फ्री में खाना दिया जाएगा। 12 लकी विनर्स को नेक्सट बुकिंग पर फ्री में प्रायोरिटी चैक-इन वाउचर दिए जाएंगे। 12 लकी विनर्स को 1000 रुपये के कैब वाउचर फ्री दिए जाएंगे। 12 लकी विनर्स को फ्री में 1000 रुपये के मूवी वाउचर दिए जाएंगे।